देवरिया : फ्लाइंग मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात कतरारी चौराहे पर एक कार से 1.88 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। उक्त धनराशि को थाना कोतवाली सदर में जमा करा दिया गया है। पुलिस के अनुसार सदर लोकसभा के फ्लाइंग मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में एक टीम कतरारी चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार से एक बैग में 1.88 लाख रुपये की नकदी मिली। कार में दो युवक सवार थे-मोहनीदेई निवासी संजय चौहान और बलिराम चौहान। ये दाेनों उक्त धनराशि के संबंध में कोई प्रमाण नहीं पेश कर सके। मजिस्ट्रेट ने रुपये जब्त करते हुए थाना कोतवाली सदर में जमा करा दिया। जांच टीम में एसआई संजय कुमार, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, अशोक कुमार कन्नौजिया, प्रशांत श्रीवास्तव, चालक सुनील यादव शामिल रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal