Cannes 2018 में रेट्रो लुक में पहुंचीं कंगना रनौत, ब्लैक साड़ी में बरसाया कहर

कान फिल्म फेस्टिवल में हमेशा की तरह कंगना रनौत ब्लैक करल की साड़ी में दिखाई दी. कंगना ने अपना लुक एकदम क्लासी और ऑल ब्लैक रखा. जिसमें पर्ल नेकपीस और शॉर्ट हेयर स्टाइल के साथ वह रेट्रो लुक दे रही थीं. बता दें कि वह कान में पहली बार रेड कार्पेट पर चलेंगी. कंगना जैसे ही कान में पहुंचीं सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गयी. कंगना ने कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के साथ शिरकत की. फेस्टिवल के लिए खोले गए इंडियन पवेलियन में हुमा कुरैशी भी शामिल हुईं. उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह ग्लैमरस लग रही थीं.


कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दीपिका पादुकोण फ्रांस पहुंच चुकी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. बता दें कि सोनम कपूर भी कान में शामिल होने के लिए जल्द ही फ्रांस रवाना होंगी. वह 8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा शादी के बंधन में बंधी हैं. सोनम कान फिल्म फेस्टिवल में अकेले ही शामिल होंगी और उनके साथ आनंद नहीं होंगे.अपने बिजी शेडयूल के चलते आनंद और सोनम अक्टूबर या नवंबर में हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. शादी के तुरंत बाद कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के अलावा सोनम अपनी अगली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग शुरू कर देंगी और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में जुट जाएंगी. इसलिए उन्हें हनीमून पर जाने का वक्त नहीं मिल जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com