कोलंबिया के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में रविवार को आठ मकान मिट्टी धंसने से ज़मीदो़ज हो गए. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने रोसास क्षेत्र में रात को बचाव कार्य रोके जाने के बाद मृतकों की संख्या के बारे में बताया. जानकारी में उन्होंने बताया कि रात का समय होने की वजह से राहत कार्य को रोका गया है और सुबह होते ही फिर से काम शुरू किया जाएगा. 
इससे पहले दमकल विभाग ने बताया था कि हादसे में 19 लोगों के मरने की आशंका है. पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एजेंसी के अधिकारी ने 13 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. एजेंसी ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूत्र ने बताया कि अभी ठीक प्रकार से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि इसमें और कितने लोग हो सकते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal