
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करीना कपूर खान की निजी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब वो बहुत निराश हो गई थीं। उस दौरान करीना के लिए समझ पाना बहुत मुश्किल था कि उन्हें किस ओर जाना है। अगर करीना कपूर खान के बॉलिवुड करियर की बात की जाए तो उनका लगभग बॉलीवुड में अब तक 20 साल का सफल करियर रहा है। एक बड़े फिल्मी परिवार से होने के बाद भी उन्होंने अपनी फिल्मों के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक होने के साथ-साथ वह एक सक्सेसफुल वाइफ और मां भी हैं। इतना ही नहीं सैफ की बेटी सारा अली खान के साथ भी करीना का काफी अच्छा रिश्ता है। एक फेसबुक पोस्ट में करीना कपूर खान ने अपनी जिंदगी में सैफ के होने की अहमियत के बारे में बताया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है जैसे फिल्म ‘टशन’ ने करीना कपूर खान की जिंदगी बदल दी थी।

प्यार करना सिखाया और उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।“ साथ ही करीना ने अपनी बड़ी बहन करिश्मा के बारे में बताया, “जब मैं बॉडिंग स्कूल से घर वापस आईं तब करिश्मा ने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू ही किया था। मुझे याद है फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में उन्होंने जिस तरीके से काम किया था उन्हें देख मुझे भी लगा कि मुझे भी फिल्मों में एक्टिंग करनी चाहिए।“
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal