मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता के साथ शादी को एक महीना हो गया है, लेकिन इस सेलेब्रिटी कपल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। इनकी ज्वैलरी, फैशन के अंदाज से लेकर हर छोटी खबर पर फैन्स की नजर बनी रहती है। जिस समय इनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी, तब इनके वेडिंग लुक से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज पर मीडिया में काफी खबरें आई थीं। इस जोड़ी की रोमांटिक तस्वीरों, खासतौर पर आकाश अंबानी के श्लोका को स्माइल करते हुए देखने की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। एक महीने बाद भी फैन्स का इस जोड़े के लिए खुमार कम नहीं हुआ है। इन दिनों श्लोका मेहता का नया लुक वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में श्लोका मेहता समर्स के लिहाज से परफेक्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

श्लोका मेहता ने व्हाइट रफल स्लीव्ड टॉप को एंकल लेंथ की फ्लोरल प्रिंट वाली पैरलल पलाजो पैंट के साथ पेयर किया है। इसके साथ श्लोका ने क्रिस क्रॉस फुटवियर और स्लिंग बैग कैरी किए हैं, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, जो उनके लुक को सूट कर रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal