अवमानना मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की याचिका पर राहुल गांधी ने सोमवार को नया हलफनामा दायर किया है. इसमें भी अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगते हुए उन्होंने खेद प्रकट किया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (30 अप्रैल) को अगली सुनवाई होगी.
राहुल गांधी के खिलाफ BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के SC के फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष ने गलत तरीके से पेश किया है. लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया. उन्होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफाल की पुनर्विचार याचिका के मामले में SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal