फतेहपुर : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में हुसैनगंज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जाति के नाम पर प्रदेश, समाज और देश बांटा है। प्रदेश में बुआ और भतीजे की सरकार ने लूटने का काम किया है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता को धोखा दिया है। ऐसे में अखिलेश यादव कभी रिश्ते की बुआ के साथ नहीं हो सकते हैं। बुआ के साथ जिस तरह से गठबंधन किया गया है, वह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद जब इन लोगों पर घोटाले की कार्रवाई शुरू हुई तो पुरानी सारी बातें भूलकर एक हो गए। उनका मकसद कैसे भी कर मोदी को हराकर भविष्य में होने वाली कार्रवाई से बचना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, रमाकांत त्रिपाठी, विधायक विकास गुप्ता, कृष्णा पासवान, करण सिंह पटेल आदि रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal