लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा चौक स्टेडियम में आयोजित की जा रही इन्टर-कैम्पस बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज बालिका वर्ग का फाइनल मैच सी.एम.एस. महानगर कैम्पस एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में महानगर कैम्पस ने गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को 28-0 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। महानगर कैम्पस की ओर से आयुषी ने 10 अंक एवं सुष्मिता ने 8 अंक अपनी टीम के लिए जुटाए। खेल समाप्ति पर उप क्रीड़ा अधिकारी श्री आजाद सिंह ने विजेता एवं उप-विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal