खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जगुआर लैंड रोवर कार गिफ्ट में मिली है। उन्होंने कार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि यह कार उनको किसने गिफ्ट की है। माना जा रहा है कि इस लग्जरी को सलमान खान ने कैटरीना को गिफ्ट किया है।
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत में कैटरीना कैफ महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जगुआर लैंड रोवर कार के साथ खड़ी हुई हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने हुए हैं।
कैटरीना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि मोदी मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर, वोर्ली को बहुत धन्यवाद। खबरों के मुताबिक यह लग्जरी कार सलमान खान ने कैटरीना कैफ को गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेंज रोवर की टॉप मॉडल इस कार की कीमत लाखों मे है।
बाजार के मुताबिक इस कार की कीमत 49 लाख से 60 लाख के बीच है। कैटरीना को कार बेहद पसंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि यह कार फिल्म भारत के सेट पर है। यह 1960 की क्लासिक लैंड रोवर कार है।
बता दें कि कैटरीना इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद उनके पास अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी है। जबकि सलमान खान भारत की शूटिंग के बाद फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब यह जोड़ी साथ में पर्दे पर नजर आएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal