बॉलीवुड की प्रोड्यूसरों की लिस्ट में अब एक नया नाम शामिल हो गया है. औरोरा प्रोड्क्शन के फाउंडर अजित अरोरा इन दिनों अपनी हालिया प्रोड्यूस की हुई वेब सीरिज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, हाल ही में औरोरा प्रोड्क्शन की पहली वेब सीरिज ”377 अब नार्मल” को लॉन्च किया गया जो ‘जी5’ के डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर रही है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस वेब सीरिज को बहुत पसंद किया है.
वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए अजित ने कहा ” फिल्ममेकिंग एक आर्ट है, जो कुछ आर्टिस्ट और कंटेंट पर काम करके उससे एक फिल्म का निर्माण करते हैं. लेकिन मैं ये मानता हूँ की किसी भी कहानी को फिल्म तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ एक प्रोड्यूसर का होता है. जिस वजह से एक प्रोड्यूसर का काम बहुत अहम् है. खबरों की मानें तो औरोरा प्रोड्क्शन इन दिनों अपनी अगली वेब सीरिज की तैयारी कर रही है. जिसकी घोषणा बहुत जल्द होने वाली है. अजित जैसे कई बेहतरीन प्रोड्यूसर प्रोडक्शन की दुनिया में उतर कर नई कहानियों को पर्दे पर लाने में मदद कर रहे हैं. जो एक लोगों में एक बदलाब ला रहा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal