कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आइएनएक्स मीडिया मामले में सरकारी गवाह बनने की इंद्राणी मुखर्जी की याचिका पर सीबीआइ ने शुक्रवार को नो ऑब्जेक्शन जारी कर दिया है। आगामी 23 मई को उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। आइएनएक्स मीडिया घूस मामले में इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं।
बता दें कि शीना बोरा (Sheena Bora) पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी के पहले पति की बेटी थी। शीना बोरा की हत्या के आरोप में वर्ष 2015 में इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था।
इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। वर्ष 2012 में 24 अप्रैल को शीना बोरा की हत्या हुई थी। इस हत्या का खुलासा साल 2015 में हुआ, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के साथ मिलकर इंद्राणी बेटी शीना की हत्या कर दी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal