ये दुनिया अजीबो-गरीब प्राणियों से भरी हुई है, यहां कब कौन क्या करेगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कुछ ऐसी ही अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीते कुछ दिनों से यह वीडियो खूब चर्चा में है. यह कह लीजिए कि 14 मई को जब से उनका एक वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया के लोग हैरत में है.
यह वीडियो कर्स्टन नॉर्वे की आयला नाम की महिला का है. महिला की खासियत ये है कि वो घोड़े की तरह दौड़ सकती है. इतना ही नहीं, वह घोड़े की तरह कूदी भी मार लेती हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला धूल भरे रास्ते पर घोड़े की तरह दौड़ रहे थे, जबकि दूसरे में वह एक हरे भरे घास के मैदान में अपने कुत्ते के साथ दौड़ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bw4TOzHo3Cd/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BxiANlno8Ca/?utm_source=ig_embed
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal