डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलांजन राय की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई l इस मामले में नीलांजन राय ने तृणमूल प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है l उन्होंने नामजद तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों खिलाफ नोदा खाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि डायमंड हार्बर के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक बनर्जी के इशारे पर उनके समर्थकों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया है l उन्होंने डोंगरिया के स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता सीमांत वैद्य और शेख वापी, शेख मुन्ना समेत अज्ञात तृणमूल समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैl भाजपा प्रत्याशी ने पुलिस पर भी तृणमूल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया हैl डायमंड हार्वर के भाजपा प्रत्याशी नीलांजन राय ने तीन नामजद तृणमूल समर्थकों समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैl
यहां हुई हिंसा
जानकारी हो कि दमदम लोकसभा क्षेत्र के कमरहट्टी में तृणमूल कैंप में तोड़फोड़ का आरोप है। बारुईपुर के राजगड़ार के 251 नंबर बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है। अभियुक्त अजीजुर रहमान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। मुकुंदपुर में भाजपा नेता के गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर है। जादवपुर में 109 नंबर बूथ पर फर्जी वोट का आरोप है। उत्तर कोलकाता के रवींद्र सरणी में बूथ के निकट बमबाजी। बाइक से आएं दो युवक बम फेंक कर भाग गए। डायमंड हार्बर लोकसभा केंद्र के बजबज-सतगछिया मोड़ पर भाजपा उम्मीदार निलांजन राय की गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर है। तृणमूल पर आरोप लगाया गया है। उत्तर कोलकाता के पोस्ता में बूथ के निकट बमबाजी की खबर है। मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने हालात का का जायजा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal