युवती ने लगाया ई-रिक्शा चालक पर स्कूटी छीनने का आरोप
लखनऊ। राजधानी में आचार संहिता के बाद से ही थानेदारों व प्रभारी निरीक्षकों की मनमानी सामने आने लगी थी। थानों पर पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब यूपी मोबाइल कॉप के जरिए एक युवती ने एक ई-रिक्शा चालक पर स्कूटी छीन कर फरार होने पर एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह विकासनगर थाने पर गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकीपुरम में रहने वाली दीपिका मल्होत्रा ने यूपी कॉप मोबाइल ऐप के जरिए ई-एफआईआर दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि गत 17मई को उसकी स्कूटी परिवर्तन चौक के पास खराब हो गयी थी। जिसके बाद एक ई-रिक्शा बुक करके स्कूटी उस पर रखकर जानकीपुरम लेकर जा रही थी। रास्ते में विकासनगर के पास ई-रिक्शा वाला इनकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद वह थाने पर गयी लेकिन कार्रवाई में देर होने पर यूपीकॉप मोबाइल ऐप के जरिए ई-एफआईआर दर्ज कराई है। इस संबंध में लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर केस की जांच विकासनगर थाने को भेज दी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal