लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आवंटित किया है। उनके पास पहले से ही सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का कार्यभार है। राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर को पदमुक्त कर दिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal