फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने लोकसभा चुनाव 2019 में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. मोदी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति अब्बास ने ‘‘देश और जनता की सेवा करने में सफलता की कामना की.’’
अब्बास ने फलस्तीन के प्रति भारत के समर्थन और आत्मनिर्णय के मामले पर साथ देने के लिए भी धन्यवाद दिया. मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीनी नेशनल अथॉरिटी के रामल्ला स्थित मुख्यालय गए थे. इसके साथ ही लोक सभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई दी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. मैं पीएम मोदी के साथ मिलकर दक्षिण एशिया में शांति और उन्नति के लिए काम करने के प्रति आशान्वित हूं.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal