लखनऊ। गोमती नगर पुलिस ने रविवार को तेज रफ्तार बाइक से राहगीरों को लुटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, बाइक और लूट के रुपये बरामद किये हैं। गोमती नगर थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ, उपनिरीक्षक रजनीश वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि विनीत खण्ड में शातिर लूटेरा कुछ समय से कमरा लेकर रह रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार लिया गया। पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अभिषेक यादव बताया। इसके साथ ही कुछ घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने बताया कि वह सीतापुर जिले के अनदापुर का रहने वाला है। कुछ समय से गोमतीनगर के विनीत खण्ड में रह रहा था। वह सड़क पर चलते हुए राहगीरों की स्थिति भांपने के बाद सन्नाटे का फायदा उठाकर तमंचा सटाकर लूट करता था और फिर बाइक से फरार हो जाता था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal