पश्चिमी अमेरिका में कोलोराडो के एक पर्वतारोही की माउंट एवरेस्ट फतह करने और हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूने के अपने सपने को साकार करने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. पर्वतारोही क्रिस्टोफर कुलिश के भाई मार्क कुलिश ने यहां यह जानकारी दी.
मार्क ने बताया कि 62 वर्षीय क्रिस्टोफर की माउंट एवरेस्ट से उतरने के दौरान एक शिविर में सोमवार को मौत हो गई. मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मार्क ने बताया कि क्रिस्टोफर एक छोटे समूह के साथ एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था.
मार्क ने एक बयान में कहा कि उसके भाई ने पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी से अपने जीवन का आखिरी सूर्योदय देखा. उसी समय वह हर महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को छूकर ‘7 समिट क्लब’ में भी शामिल हो गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal