देश की वरिष्ठतम सांसद मेनका गांधी आज से अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर पहुंची हैं। कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। बाहुबलियों से निपटने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि जिले को आतंक व अपराध से मुक्त कराया जाएगा। जो विकास काम अब तक नहीं हुए वह सब कराए जाएंगे। अब यहां बड़े-बड़े काम होंगे। हमारी प्राथमिकता है कि सभी लोगों के साथ मिलकर जिले के विकास के लिए काम करेंगे।
बता दें, नरेंद्र मोदी सरकार में इस बार मंत्री पद पाने में नाकाम मेनका गांधी आठवीं बार लोकसभा पहुंची हैं। 16वीं लोकसभा में पीलीभीत से जीतने वाली मेनका गांधी ने इस बार 17वीं लोकसभा में भाजपा के टिकट पर सुल्तानपुर से जीत दर्ज की है।
विकास के मुद्दों पर होगी बैठक
दौरे के दौरान वह जिले के लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ ही संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। भाजपा के जिला महामंत्री शशिकांत पांडेय ने बताया कि दो जून को वह सबसे पहले सदर (जयसिंहपुर) विधानसभा जाकर लोगों का आभार जताएंगी।
तीन जून को नौ बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। उसी दिन कादीपुर विधानसभा में उनका कार्यक्रम है। चार जून को एसपी, क्षेत्राधिकारियों व थानध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी और दोपहर एक बजे तक दिल्ली को रवाना हो जाएंगी। जिलाधिकारी के माध्यम से सभी विभाग के अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal