ममता बनर्जी के विचार लादेन की संस्कृति से प्रभावित
प्रयागराज। देश की जनता ने राहुल गांधी को 2014 में ही जवाब दे दिया और अब 2019 में भी जवाब दे दिया है। जब तक राहुल गांधी परिवारवाद से बाहर नहीं निकलेंगे तथा अपने को पीछे रख कर कांग्रेस के लोगों को आगे नहीं लायेंगे तब तक वह उसी स्थिति में रहेंगे, जिस स्थिति में आज हैं। यह बातें प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को अपने निजी आवास पर यह बात कहीं। राहुल गांधी ने हाल ही में बयान दिया कि भाजपा से लड़ने के लिए हम 52 सांसद ही काफी हैं तथा अगले पांच साल तक कांग्रेस भाजपा से इंच-इंच पर लड़ेगी और जीतेगी। उनके इस वक्तव्य के जवाब में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी देश की जनता को आगे रखकर उनके लाभों की चिंता नहीं करेंगे तथा उनके परिवार में जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो उनके लड़ने के बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, बल्कि कांग्रेस खत्म हो जाएगी। भाजपा द्वारा ममता बनर्जी को दस लाख पोस्टकार्ड भेजे जाने को लेकर उठाए गए सवाल पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी जय श्री राम का नाम सुनते ही भड़क जाती हैं। उनके विचार ओसामा बिन लादेन की संस्कृति में आस्था रखने वाली विचारधारा से प्रभावित हैं। जो घुसपैठियों को पनाह देती हैं। लादेन के विचारों में आस्था रखने वाले को जय श्रीराम अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन आज देश के लिए आवश्यक हो गया है कि ममता भी बदलें तथा उनके पास जो ममता है उसके अंदर जय श्रीराम ही आकर बैठे, नहीं तो ओसामा के विचार उनको ममता नहीं बनने देंगे। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा इसी कारणवश उनके पास इतने कार्ड भेजे जा रहे हैं जिससे उनके अंदर करुणा का भाव जागृत हो तथा वह बंगाल की जनता की भलाई के लिए लाभकारी कार्य करना शुरू कर दें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal