मथुरा में सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया. बलदेव क्षेत्र के गांव बुर्ज सुखदेव के पास नोएडा से भिंड जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पटल गई. इस दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गाव बुर्ज सुखदेव की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal