लखनऊ : लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और तपिश के बाद गुरुवार लगभग 11:30 रात्रि अचानक आयी तेज आंधी और उसके बाद रिमझिम बारिश से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया। चिपचिपाती और उमसभरी गर्मी झेल रहे लखनऊ वासियों को बारिश की फुहारों से काफी राहत मिली और लोग घरों से बाहर और सड़कों पर निकल कर मौसम आनंद लेते रहे।
बता दें इससे पहले रात्रि लगभग 10 बजे अचानक बिजली गुल हो गयी तो गर्मी और उमस से परेशान लोग छतों पर सुनून तलाशते रहे लेकिन एक घंटे बाद अचानक मौसम पलटा और तेज आंधी के बाद बारिश से मौसम सुखद हो गया। उल्लेखनीय है कि मौसम विज्ञानियों ने आज तेज आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी भी की थी जो कि बिल्कुल सच साबित हुई। हालांकि इस तेज आंधी और तूफान प्रदेश में कई जगह जान—माल के नुकसान की भी खबर है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal