शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में किर्गिस्तान जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करेंगे। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ओमान के रास्ते बिश्केक में होने वाले एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले पाकिस्तान ने किर्गिस्तान जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति दे दी थी। बैठक का आयोजन 13-14 जून को होना है और इसमें पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद कर दिया था। उसके बाद से उसने अपने 11 हवाई मार्गो में से दक्षिणी क्षेत्र के सिर्फ दो हवाई मार्ग खोले हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal