आजादी के 70 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इस देश में ऐसे गांव अब भी मौजूद हैं, जहां आजतक बिजली नहीं पहुंच पाई है। तस्वीरें में दिख रहा ये छत्तीसगढ़ का त्रिशूली गांव है। जहां आजतक बिजली नहीं पहुंची है।त्रिशूली गाँव में लगभग 100 घर हैं। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है, जिसमें गांव में बिजली आपूर्ति के लिए अनुरोध किया गया है। स्थानीय लोगों ने एएनआइ के हवाले से कहा, ‘आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं पहुंची है। यहां लगभग 100 घर हैं। हमारे बच्चे बिजली की कमी के कारण सूरज ढलने के बाद पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।’
जब इस मामले पर बलरामपुर के जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘इस मामले को लेकर सर्वे किया गया है और मुख्यमंत्री माजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत, त्रिशुली गांव के विद्युतीकरण के साथ-साथ अन्य गांवों में जल्द ही काम पूरा कर दिया जाएगा
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal