प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भीषण गर्मी के बीच रविवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे अचानक मौसम बदल गया। 26 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। बरसात और हवा के कारण पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी में राहत मिली है। वहीं बारिश होने से आम जनमानस के साथ ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां के मौसम वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में उमस बढऩे के बीच हवाओं के चक्रवात के कारण बारिश शुरू हुई है। पहली बरसात से चित्रकूट के जंगलों में हरियाली आने के साथ मौसम फिलहाल खुशगवार रहेगा। अभी तेज बारिश की संभवनाएं हैं। बारिश से किसानों को फायदा भी होगा। उधर, तेज हवाओं के कारण कुछ जगह छप्पर व टीनशेड उडऩे की सूचनाएं हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal