मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार की संसदीय परीक्षा आज से शुरू हो रही है. सरकार के दूसरे कार्यकाल का संसद सत्र सोमवार यानी 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा. 40 दिनों तक चलने वाले संसद के सत्र में तीन तलाक, केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान और नागरिकता संशोधन जैसे कई अहम बिल को पेश करेगी, लेकिन इससे पहले बुधवार यानी 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. ऐसे में लोकसभा स्पीकर के पद के लिए बीजेपी से जीतकर आए वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal