चमकी बुखार से हो रही मौतों पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रविवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोते हुए दिखाई दिए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अश्विनी चौबे की खिंचाई कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अश्विनी चौबे की ओर से सफाई आई है. सोमवार को संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं मनन चिंतन भी करता हूं न, मैं सो नहीं रहा था.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal