देश के कई राज्यों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश जारी है। उत्तर सिक्किम (Sikkim North) में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिमा में लगभग 250 से 300 पर्यटक फंसे हुए हैं। लाचेन पुलिस ने तीन स्थानों से लोगों को निकाला है। भारी बारिश की चपेट में आए इन लोगों को लाचेन ले जाया जाएगा। चुंगथांग में बारिश जारी है। चुंगथांग-लाचेन-थांगू (Chungthang-Lachen-Thangu) के बीच सड़क कई स्थानों पर ब्लॉक हो गई।
देश के कई राज्यों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश जारी है। उत्तर सिक्किम (Sikkim North) में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिमा में लगभग 250 से 300 पर्यटक फंसे हुए हैं। लाचेन पुलिस ने तीन स्थानों से लोगों को निकाला है। भारी बारिश की चपेट में आए इन लोगों को लाचेन ले जाया जाएगा। चुंगथांग में बारिश जारी है। चुंगथांग-लाचेन-थांगू (Chungthang-Lachen-Thangu) के बीच सड़क कई स्थानों पर ब्लॉक हो गई।
हालांकि, देश में मानसून की धीमी चाल बनी हुई है। मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले पखवाड़े में मानसून की झमाझम बारिश हो सकती है। यह बारिश खरीफ फसलों की बोआई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के धीमे होने के कारण अब तक होने वाली बारिश में 43 फीसद की कमी दर्ज की गई है। मानसूनी बादलों की चाल भी संतोषजनक नहीं रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal