पश्चिम बंगाल के भाटपारा में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद आज एक बार फिर यहां दो बम फेंके गए. हालांकि, ये बम विस्फोट नहीं हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि भाटपारा में गुरुवार को दो समूहों के बीच संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए थे. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में हिंसा के बाद प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी. इस झड़प के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये हैं. हिंसा जहां हुई है वह क्षेत्र बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal