ईरान ने अमेरिका के एक टोही ड्रोन को मार गिराने से पहले दो चेतावनी दी थी. यह बात ईरान के रिवाल्युशनरी गार्ड्स के एयरोस्पेस इकाई के कमांडर ने शुक्रवार को कही. ब्रिगेडियर जनरल अमिराली हाजीजादेह ने सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘‘हमने दो बार.चेतावनी भेजी.’’ हाजीजादेह ने कहा कि जिस तरह के ड्रोन को गुरुवार को मार गिराया गया, वैसे ड्रोन में भी चेतावनी और अन्य संदेश हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका स्थित उसके संचालकों तक भेजने की प्रणाली होती है. उन्होंने कहा, ‘‘विमान में एक प्रणाली है जो उसे प्राप्त सिग्नल और सूचना को उसके केंद्रीय प्रणाली तक भेजने की सुविधा प्रदान करती है.’’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal