लोकसभा चुनाव में केवल 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई भी अन्य नेता खड़ा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मोदी की सुनामी में सबकुछ बह गया लेकिन हम जिंदा रहने में कामयाब रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री फर्रुखाबाद पहुंचे और यहां पत्रकारों से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘मैं केवल यह जानता हूं कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई भी खड़ा नहीं हो पाया। आप इसे सुनामी कह सकते हैं जिसमें सब बह गया।’ उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि कांग्रेस इस मोदी लहर में भी जिंदा रहने में कामयाब रही।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal