अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने रविवार को ईरान को आगाह करते हुए कहा कि वह अमेरिका की समझदारी को उसकी कमजोरी समझने की गलती न करे. बता दें कि इससे पहले ईरान ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था. जिसके जवाब में अमेरिका ने सैन्य हमलों की बात की थी, लेकिन हमले को आखिरी क्षण में रद्द करने के फैसले को लेकर जॉन बोल्टन ने कहा कि ईरान को राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal