अधिकारी की पिटाई कर चर्चा में आए इंदौर-3 के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में पार्टी उतर आई है. इंदौर बीजेपी आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के विरोध में आज धरना देगी. धरना से पहले शहर को आकाश के पोस्टरों से पाट दिया गया है. पोस्टर पर आकाश के समर्थन में शब्द भी लिखे हुए हैं. इंदौर बीजेपी ने आकाश के समर्थन के लिए राजवाड़ा इलाके में मंच बनाया है. यहां बीजेपी नेता पहुंचेंगे और आकाश के समर्थन में धरना देगे.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal