बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत चहलवा गांव निवासी बुजुर्ग पर शौच के दौरान एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चहलवा गांव निवासी बुजुर्ग हरीबल सिंह (70) बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया था। शौच के दौरान पानी से निकलकर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और बुजुर्ग का एक हाथ जबड़े में दबोचकर उसे पानी में घसीटने लगा। बुजुर्ग की चीखें सुन स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। करीब पांच मिनट संघर्ष के बाद बुजुर्ग अपना हाथ मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ा सका। हमले में एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal