ऐमेजॉन की स्वामित्व वाली कंपनी 10.or (टेनॉर) ने भारत में एक लंबे अंतराल के बाद अपने नए स्मार्टफोन 10.or G2 को पेश कर दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. प्राइम डे 2019 के लिए ऐमेजॉन ने खास तौर पर 10.or G2 लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. इसकी सेल 15 जुलाई मध्यरात्रि से होगी. इस स्मार्टफोन को क्राफ्टेड फॉर ऐमेजॉन प्रोग्राम के तहत चीनी OEM Wingtech ने मैन्युफैक्चर किया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal