वाराणसी : केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को वाराणसी पहुंची। बाबतपुर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत भाजपा के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आनुषांगिक इकाई सेवा भारती के प्रान्त प्रमुख और अन्य पदाधिकारियों ने की। एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री बीएचयू के लिए रवाना हो गईं। केन्द्रीय मंत्री बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में एक निजी संस्थान के कार्यक्रम में भागीदारी कर लोहता में सेवा भारती के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेंगी। स्मृति ईरानी माधव सेवा प्रकल्प की ओर से चलने वाले मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग का उद्घाटन करेंगी। करीब 45 मिनट के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal