लखनऊ। सिटी परिवहन ने लखनऊ में वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया सोमवार से पांच रुपये सस्ता कर दिया है। इससे इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलैन ने बताया कि लखनऊ में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया सोमवार से पांच रुपये सस्ता हो गया है। इससे इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नई दरों की फीडिंग टिकट मशीन में कर दी गई है। इसलिए न्यूनतम दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों को पंद्रह रुपये के बजाए अब दस रुपये व अधिकतम दूरी तक के लिए 45 रुपये के बजाए 40 रुपये किराया देना होगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि साधारण सिटी बसों के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकतम किलोमीटर का दायरा 20 किलोमीटर से बढ़ाकर 25 किलोमीटर से अधिक कर दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal