लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर ने मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ (सीओएस) का कार्यभार संभाल लिया है। मध्य कमान के ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने सोमवार को बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर सैनिक स्कूल त्रिवेन्द्रम और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के विद्यार्थी रहे हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलेकम्यूनिकेशन में बीटेक किया है। वह डिफेन्स एवं स्ट्रैटेजिक स्टडीज में स्नातकोत्तर हैं एवं दो एमफिल डिग्री भी हासिल की है।
ले. जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर ऑपरेशनल में विषद अनुभवी हैं और इन्होंने अपने सैन्य सेवाओं के दौरान भारत के पूर्वात्तर एवं जम्मू-कश्मीर में भी सेवा दे चुके हैं। वह सेवा के दौरान विभिन्न कमान एवं अनुदेशकीय पदों पर रहे हैं। वह सेना के डायरेक्टर मिलिट्री ऑपरेशंस सहित साईबरस्पेस एवं सिग्नल आसूचना में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वर्तमान पदभार संभालने से पहले ले. जनरल एम. उन्नीकृष्णन नायर पूर्वोत्तर में एक कोर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में तैनात थे। इनकी सराहनीय व विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 2019 को सेना पदक से अलंकृत किया जा चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal