अमरनाथ यात्रा के लिये 4,823 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था मंगलवार को जम्मू से रवाना हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में सोमवार शाम तक 8,403 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिये देश भर से अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. यह यात्रा 46 दिन तक चलेगी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal