स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र को लगी चोट, हुआ फ्रैक्चर
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। टीचर की लापरवाही एक मासूम पर भारी पड़ी और उसे गंभीर चोट लग गयी। तीसरी कक्षा के छात्र अली इरशाद खान को स्कूल के किसी सीनियर क्लास के बच्चे ने पीछे से धक्का दे दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ की हड्डी क्रेक हो गई। यह घटना मंगलवार को न्यू पब्लिक कॉलेज, नीलमत्था थाना कैंट का है।
घायल बच्चे को पिता इरशाद खाने ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे अली के क्लास टीचर सुप्रिया मैम का मोबाइल पर फोन आया कि आप के बच्चे को चोट लग गई है, आप आकर बच्चे को ले जाइए। इसके बाद जब परेशान अली के पिता कॉलेज पहुंचे तो अपने बेटे की हालत देखकर दंग रह गये। अली दर्द के मारे कराह रहा था। तभी भी प्रिंसिपल ने मैम से पूछा कि क्या मामला तो मैम ने बहुत आसानी से कह दिया कि थोड़ा सी चोट लग गयी है, इस पर आयोडेस्क लगा दिया है। इसके बाद इरशाद खान, अली अली को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे और वहां एक्सरे में पता चला कि बच्चे की हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया है और प्लास्टर कराना पड़ा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal