राहुल गांधी को मनाने की लगातार कोशिश हो रही है. देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहें. इसी मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को धरना दे रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सीनियर कांग्रेस नेता अहमद पटेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की. अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस के कैप्टन राहुल गांधी ही रहेंगे. गहलोत ने कहा कि मोदी और अमित शाह से टक्कर लेने का दमखम राहुल गांधी में ही है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal