मैं हमेशा उन फिल्मों की तलाश में रहता हूं जो मुझे मोटिवेट करती हैं। सुपर 30 ने मुझे वो चुनौती दी है। खासकर इस फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों को बहुत पसंद आएगा।’ अपनी अगली फिल्म के बारे में ऋतिक ने कहा, ‘काबिल और सुपर 30 जैसी फिल्में करने के बाद, मुझे एक ऐसी पॉवर की जरूरत थी जो मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करे। मुझे अपनी परफॉर्मेंस ही अच्छी नहीं लग रही थी तब मुझे लगा कि मेरे सामने खड़े होने का पॉवर सिर्फ टाइगर के पास है। मुझे लगता है कि टाइगर ऐसा है जो मेरे सामने टिक सकता है और मुझे चुनौती दे सकता है। मुझे नहीं लगता कोई और शख्स मुझे इस स्तर पर प्रेरित कर पाता जितना टाइगर ने मुझे किया है।’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal