लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र शिवांश तिवारी ने अमेरिका की प्रतिष्ठित ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी द्वारा 1,41,600 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। शिवांश को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा भी शिवांश को 1,20,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, साथ ही साथ, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कन्सास, मिसॉउरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना एवं क्लार्कसन यूनिवर्सिटी ने भी शिवांश को उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अमेरिका के सात विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र की उपलब्धि पर हार्दिक बधाईयां प्रेषित करते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु चयनित हो रहे हैं, जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal