लखनऊ : राजधनी दिल्ली के द्वारिका स्थित होटल वेलकम आईटीसी में वीवीएन इंटरटेंमेंट द्वारा आयोजित मिस्टर, मिसेज व मिस यूनिवर्स कांटेस्ट 2019 में पीजीआई की वरिष्ठ नर्स ऑफिसर नीमा पंत ने मिसेज यूनिवर्स एशिया जोन क्लासिक का खिताब जीत कर नगर का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश भर के 35 प्रतिभागियों में जजों के पैनल ने अनिकेत यादव को मिस्टर यूनिवर्स एशिया जोन, दीक्षा अवस्थी को सेकेंड रनरआप मिस यूनिवर्स एशिया जोन, खुशी ठाकुर को मिस डंडिया यूनिवर्स टीन व श्रेष्ठा वर्मा को मिस डंडिया अर्थ यूनिवर्स टीन के खिताब से नवाजा।
छह दिवसीय ग्रूमिंग सेशन के अलावा अनेक राउंड के कम्पटीशन के बाद विजेताओं के सिर पर क्राउन सजने के बाद सबके चेहरे खिल उठे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में वीवीएन इंटरटेंमेंट की डायरेक्टर इशिता रस्तोगी, संयोजक विक्की बहल का मार्ग दर्शन व मेकअप आर्टिस्ट व स्टाइलर सोनी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal