लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के प्रमुख सचिव रहे सेवानिवृत्त आईएएस नेतराम के घर पर मंगलवार को सीबीआई टीम ने छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने आज 1979 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम के लखनऊ स्थित गोमतीनगर और अलीगंज के आवास पर छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई कई घंटे तक जारी रही। नेतराम इससे पहले मार्च महीने में उस समय सुर्खियों में आये थे जब करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप में दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब अफसरों ने नेतराम व उनकी बेटी पूनम के दो बैंक खाते व दो लॉकर सीज कर दिए थे। नेतराम बसपा सरकार के बेहद रसूखदार अफसरों में शुमार थे।
इसके साथ ही आज सीबीआई की टीम ने बसपा सरकार में यूपी चीनी निगम के एमडी रहे विनय प्रिय दुबे के आवास पर भी छापा मारा और जानकारी जुटायी। सूत्रों के मुताबिक चीनी मिल घोटाले के आरोपों के मद्देनजर सीबीआई ने ये कार्रवाई की हैं। सीबीआई ने पूर्व अधिकारियों के घरों पर कई घंटो तक छानबीन करते हुए कई अहम दस्तावेजों को कब्जे में लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal