दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा बुद्धवार को पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाकर अवैध वीजा के आरोप में 18 विदेशी नागरिकों को पकड़ा था. हैरानी की बात है कि इनमें से 10 नाइजीरियन पुलिस को चकमा देकर बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. फरार नाइजीरियन नागरिकों की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल फरार नाइजीरियन नागरिकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में 9 देशों नाइजीरिया, केन्या, तंजानिया, जाम्बिया, आइवरी कोस्ट, अंगोला आदि देशों के करीब 320 नागरिकोवके दस्तावेज चेक किये गए थे. जिसमें 260 लोगों के दस्तावेज ठीक पाए थे. 60 विदेशी नागरिकों के दस्ताबेज गड़बड़ निकले. उनके पास वीजा नहीं मिला. इसमें 32 पुरुष और 28 महिलाएं थी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal