कोलकाता : कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा इलाका एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। 24 घंटे के अंदर यहां दो लोगों की हत्या हुई है। शुक्रवार सुबह के समय जगदल थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी पहचान प्रभु साव (28) के तौर पर हुई है। वह सुखियापाड़ा इलाके का निवासी था। पुलिस ने बताया कि सुबह के समय कांकीनाड़ा छह नंबर रेलवे साइड इलाके में पुलिस की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उसी समय अचानक अपराधियों ने बम और बंदूकों से हमले करने शुरू कर दिए थे।
इधर इलाके में लगातार बमबारी और गोलीबारी हो रही थी। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुखियापाड़ा इलाके से प्रभु साव का शव बरामद किया गया। उसके सिर में पीछे की ओर गोली लगी थी। उसे तुरंत बैरकपुर के बीएन बसु महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। संभावित संघर्ष को टालने के लिए इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके पहले गुरुवार रात को भी जगदल इलाके के कॉउगाछी क्षेत्र में गोबर राजू नाम के एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस पर रंगदारी वसूली, हत्या, हत्या की कोशिश समेत अन्य संगीन अपराध दर्ज थे। कॉउगाछी के खुदीराम नगर इलाके में एक राशन दुकान के सामने राजू को गोली मारी गई थी। शुक्रवार शाम खबर लिखे जाने तक इन दोनों मामलों में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal