यूपी में 26 आईएएस अफसरों के तबादले

माला श्रीवास्तव होंगी बस्ती की नयी डीएम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात प्रदेश में 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला ​कर दिया। इनमें रितु माहेश्वरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया। आलोक टंडन को नोएडा प्रभार से मुक्त करते हुए माला श्रीवास्तव को डीएम बस्ती बनाया गया। इंद्र विक्रम सिंह को जिलाधिकारी शाहजहांपुर बनाया गया। शकुंतला गौतम को जिलाधिकारी बागपत बनाया गया। अवधेश कुमार तिवारी को जिलाधिकारी महोबा बनाया गया। प्रशांत शर्मा को जिला अधिकारी अमेठी बनाया गया। अजय शंकर पांडे को जिलाधिकारी गाजियाबाद बनाया गया। सेल्वा कुमारी को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर बनाया गया। सुखलाल भारती को जिला अधिकारी एटा बनाया गया। रमाकांत पांडे को जिलाधिकारी बिजनौर बनाया गया।

इसके साथ ही अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव वित्त बनाया गया। ईश्वरी प्रसाद पांडे को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया। राम मनोहर मिश्रा को विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग बनाया गया सहदेव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश बनाए गया पवन कुमार को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया सुजीत कुमार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ बनाया गया जितेंद्र प्रताप सिंह को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया। राजशेखर को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया धीरज साहू को प्रबंध निदेशक का पद हटाते हुए आर रमेश कुमार को सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया आभा गुप्ता को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बनाया गया शेषनाथ को प्रबंध निदेशक यूपी एग्रो लखनऊ बनाया गया। चंद्र भूषण को विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया गया। कुणाल सिल्कू को निदेशक कौशल विकास बनाया गया। संतोष कुमार राय को प्रतीक्षारत किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com