मोगादिशु : सोमालिया के असासे होटल में शुक्रवार को हुए धमाके में दो पत्रकारों समेत दस लोगों की मौत हो गई है। होटल के प्रवेश द्वार पर एक कार में यह धामाका हुआ। सोमालिया के पुलिस कैप्टन महद अब्दिया ने सीएनएन को बताया कि मृतकों में दो पत्रकार, एक क्षेत्रीय अध्यक्ष और आदिवासी शामिल हैं। यह धमाका उस दौरान हुआ जब स्थानीय चुनाव को लेकर होटल में बैठक हो रही थी। क्षेत्रीय अधिकारी और सांसदों को घटनास्थल से सुरक्षित बचा लिया गया है। आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खायरे ने घटना पर शोक जताया है। आतंकी संगठन ने दावा किया है कि जुब्बालंद के राज्य मंत्रियों को लक्ष्य बनाकर यह हमला किया गया था। नेशनल यूनियन ऑफ सोमालियन जर्नलिस्ट (एनयूएसओजे) ने दो पत्रकारों की मौत की सूचना दी है। जिनकी पहचान सोमालिया के होडन नालयेह और कनाडा के मोहम्मद सहल के रूप में की गई है। एनयूएसओजे के सेकेट्री जनरल ओमप फारूख ओस्मान ने कहा कि हम अपने दो साथियों की मौत पर दुख जताते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal