बगदाद : इराक के उत्तरी प्रांत निनिवेह में शनिवार को अमेरिकी नेतृत्व के गठबंधन वाले हवाई हमले में इस्लामिक स्टे्ट(आइएस) के नौ आतंकियों की मौत हो गई। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक निनिवेह ऑपरेशन कमांड की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार गठबंधन के विमानो ने आईएस को ठिकाने पर हमला कर दिया। जॉइंट ऑपरेशन कमांड के मीडिया कार्यालय से यह जानकारी मिली। सुरक्षा सूत्र ने बताया कि जिस आतंकी ठिकाने पर हमला किया गया वो पूरी तरह नष्ट हो गया है। इस ठिकाने पर आतंकी छिपते थे और सेना व नागरिकों पर हमला करने की योजना बनाते थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal